सरफिरी
आशिक़ी या शोषण ?
प्यार
या अत्याचार: सामने आया चौकाने वाला वाकिया
न्यूज़ स्पेशल>>> C.I टीम ।
नाशिक : हाल ही मे एक बड़ा ही धक्का दायक और अतिसंवेदनशील मामला
सामने आया है, नासिक के एम॰जी॰रोड स्तिथ पार्क साइड होम्स के एक निजी
अपार्टमेंट मे रहने वाले विकास भार्गव ने अपना बाया हाथ ब्लेड से काट-काट बुरी तरह
जख्मी कर दिया परिणाम स्वरूप उन्हे आनन फानन मे तुरंत सिविल अस्पताल मे भर्ती कराना
पड़ा,हालिया जानकारी प्राप्त होने तक कथित व्यक्ति की हालत गंभीर
है ।
मामला शनिवार देर रात सी॰बी॰एस परिसर स्तिथ शहर के मध्य भाग
एम॰जी रोड का है,घटनास्थल पे स्तिथ ॐ साई मेडिकल मे कार्यरथ विकास
भार्गव कृत घटना से शहर मे तब तहलका मच गया जब रविवार भोर सुबह से ही सूबे के
सिविल अस्पताल से कथित व्यक्ति की बुरी हालत की खबरे पूरे शहर भर मे फैलने लगी,दरसल तथाकथित
तौर पे सांझा की जा रही जानकारी अनुसार विकास भार्गव ने अपनी तथाकथित प्रेमिका
सुहाना (निजी व सुरक्षा कारणो से बदला हुआ नाम) को अपने कथित सरफिरी आशिक़ी का
एहसास कराने हेतु उसके ही कहने (व उकसाने) पर अपना समूचा बाया हाथ ब्लेड से काट
दिया इस दौरान अति रक्त स्त्राव के कारण विकास मौके पर ही बेहोश हो गया,चौकने वाली
बात यह की ये सब घटना शहर के कानूनी शिक्षा बेंच के परिसर मे घटित हुयी बावजूद
इसके घटना के बीस मिनट तक पीड़ित के बचाव-रक्षण मे कोई नहीं आया ।
दूसरी ओर सुहाना (बदला हुआ नाम) और पुलिस सहायक आयुक्त बागवान
की माने तो विकास लंबे समय से कथित लड़की व
उसकी मित्र मंडली अन्य-अन्य प्रकार से मानसिक,शारीरिक और
समाजिक तौर से परेशान कर रहा था।
No comments:
Post a Comment