About Us

कौन है हम? ABOUT US

Confluence India
C.I भारत की पहली ऐसी पहल है जो उन कलाओं या प्रतिभाओं को ढूंढने,विकसित करने और अवसर प्रदान करने का कार्य करती है जिनमे हुनर होने के बावजूद मौका नहीं मिल पाता – उन्हे उनकी असली पहचान नहीं मिल पाती और उन्हे यही “असली पहचान” दिलाने का काम करता है CI
CI का उदय जनसंचार और पत्रकारिता के कुछ छात्रो की कल्पना से हुआ लेकिन इसका गठन समाज के बारे मे चिंतन करने वाले देश भर के कई पत्रकारो,लेखको,कवियों,संगीतकारो,दिग्दर्शकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के योगदान का परिणाम है । यह एकमात्र ऐसा मंच है जहां लगभग सभी कलाओं और प्रतिभाओं का संगम होता है चाहे वो संगीत,लेखन या नाट्य हो या फिर नृत्य,फोटोग्राफी या हास्यकला सभी चीजों के मिश्रण का नाम ही है Confluence India
आज के पूंजीवादी और फायदा कमाने वाले युग मे अधिकतर मंजर यही है की अक्सर मौका उन्हे ही मिलता है जो अनुभवी है या फिर उन्हे जिनके पास मौका हथियाने के उपयुक्त साधन हो ऐसे मे सवाल यही की उनका क्या जो कला और प्रतिभा की अपार मूर्ति भले ही है लेकिन अवसरशून्य है-मजबूर है और अपनी असली पहचान से महरूम है । हम ऐसी ही कलाओं और प्रतिभाओं से दुनिया को रूबरू कराने का काम करते है। जिसके लिए CI द्वारा कई मुहिम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है जो की विविध स्तर पर है और राष्ट्रव्यापी है ।
हम उन कंपनियों को भी मानव संसाधन प्रदान करते है जो की आज नयी और रचनात्मक कलाओं और प्रतिभाओं की मांग करती है, इनमे संगीत इंडस्ट्री , कंटैंट क्रियटिंग इंडस्ट्री और लेखन इंडस्ट्री प्रमुख है। फलस्वरूप भारत मे ऐसे कलाओं और प्रतिभाओं का उदय होगा जो सही मायने मे हुनर,रचनात्मकता,कला और प्रतिभा के सभी मानको और मापदंडो की आपूर्ति करेंगे और नव नवीन कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
क्या आप भी इसमे भागीदार बनेगें? क्या आप भी किसी बेताज हुनर के मालिक है? या फिर आप ऐसी कोई इंडस्ट्री है जिसे “फ्रेश इनोवेशन की तलाश है? तो आइए जुड़िये हमसे, CI को आप का इंतजार है।     

BLOG / WEB PORTAL & MAGAZINE

संपादक की कलम से...

Conflunece India का मुख्य उद्देश्य उन तमाम लेखको को एकत्रित करना है जिनकी लेखनी की आवश्यकता आज इस समय को है – लगातार हर पल “इतिहास” मे परिवर्तित होते पन्नो को जिनकी स्याही की गरज है। साथ ही इस का उदेश्य पाठको तक “फ्रेश” सामाग्री भी पहुँचाना है और अन्य पूंजीवादी पत्रिकाओ से हटकर असली कलम के नव नवीन प्रयोगों और लेखन स्वादों से उन्हे अवगत कराना  है। फायदा कमाने के इस युग मे आज हर एक पत्रिका और पत्र अधिकतर लेखन जगत मे स्थायी एवं अनुभवी कलमो को ही अधिक प्राधान्य देते है ऐसे मे वो करोड़ो चेहरे गुमनाम ही रह जाते है जो सर गिव मी वन चान्स” कहते कहते अंधेरे की कालकोठरी मे खो जाते है। शायद यही कारण है की आज भारत मे साहित्य एवं लेखन मे कोई खासा परिवर्तन प्रयोग दिखाई नहीं देता साथ ही जिन युवा लेखनियों की हम राह देखते है वो अपनी राह ही बुन नहीं पाते है, जिसके कारण आज एक नवीन जगत का निर्माण हो रहा है जिसे अँग्रेजी मे तथाकथित “कंटैंट राइटिंग” कहा जा रहा है। इसमे अवसर की राह ढूंढ़ते अनेकों लेखको को तथाकथित चान्स देने का वायदा कर उनकी अमूल्य-अतुल्य कृतियों को चंद पैसो के बदौलत खरीद लिया जाता है और असली लेखक की जगह किसी और का नाम चेप,लेखक की प्रतिभा पर आहत किया जाता है।ऐसे मे हम प्रेमचंद,निराला,और लेखन सम्राटों के दूसरे जन्म की कल्पना भी कैसे कर सकते है।

C.I ऐसे चित्र को बदलने और होनहार काबिल लेखको-कवियों को एक मंच प्रदान करने की एक छोटी सी पहल है।इस का मूल उद्देश्य केवल प्रतिभावान के लिए मंच तैयार करना और पाठको के लिए श्रेष्ठ एवं “असली” साहित्य सामग्री पहुँचाना है,न की पैसे कमाना इसीलिए हमने इसका मूल्य भी शून्य रखा है ताकि यह हर एक साहित्यप्रेमी तक अपनी पहुँच बना सके। अंत मे मै आप सभी का  धन्यवाद अदा करना चाहूँगा जो इस पल इन शब्दो को पढ़ रहे है मै आप सभी को “गारंटी” देता हूँ की आप को पहली बार मे ही इस से प्यार हो जाएगा। मै संपादक के तौर पर सभी लेखको,डिसाइनरो, हमारे तकनीकी साथियो का और साथ ही उन सभी का जिन्होने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस मे अपना अमूल्य योगदान दिया है सभी का दिल से आभार व्यक्त करना चाहूँगा। उम्मीद करता हूँ की Confluence India की पहली उड़ान आप सभी की ऊमीदों पर खरी उतरेगी और एक उन्मुक्त उड़ान भरेगी जिसकी कोई सीमा न हो।
                                  धन्यवाद

-राहुल खंडालकर
संपादक
                                                            Confluence India (हिन्दी)

No comments:

Post a Comment