Tuesday 26 January 2016

सरफिरी आशिक़ी या शोषण ?

सरफिरी आशिक़ी या शोषण ?

प्यार या अत्याचार: सामने आया चौकाने वाला वाकिया

न्यूज़ स्पेशल>>> C.I टीम । नाशिक : हाल ही मे एक बड़ा ही धक्का दायक और अतिसंवेदनशील मामला सामने आया है, नासिक के एम॰जी॰रोड स्तिथ पार्क साइड होम्स के एक निजी अपार्टमेंट मे रहने वाले विकास भार्गव ने अपना बाया हाथ ब्लेड से काट-काट बुरी तरह जख्मी कर दिया परिणाम स्वरूप उन्हे आनन फानन मे तुरंत सिविल अस्पताल मे भर्ती कराना पड़ा,हालिया जानकारी प्राप्त होने तक कथित व्यक्ति की हालत गंभीर है ।
मामला शनिवार देर रात सी॰बी॰एस परिसर स्तिथ शहर के मध्य भाग एम॰जी रोड का है,घटनास्थल पे स्तिथ ॐ साई मेडिकल मे कार्यरथ विकास भार्गव कृत घटना से शहर मे तब तहलका मच गया जब रविवार भोर सुबह से ही सूबे के सिविल अस्पताल से कथित व्यक्ति की बुरी हालत की खबरे पूरे शहर भर मे फैलने लगी,दरसल तथाकथित तौर पे सांझा की जा रही जानकारी अनुसार विकास भार्गव ने अपनी तथाकथित प्रेमिका सुहाना (निजी व सुरक्षा कारणो से बदला हुआ नाम) को अपने कथित सरफिरी आशिक़ी का एहसास कराने हेतु उसके ही कहने (व उकसाने) पर अपना समूचा बाया हाथ ब्लेड से काट दिया इस दौरान अति रक्त स्त्राव के कारण विकास मौके पर ही बेहोश हो गया,चौकने वाली बात यह की ये सब घटना शहर के कानूनी शिक्षा बेंच के परिसर मे घटित हुयी बावजूद इसके घटना के बीस मिनट तक पीड़ित के बचाव-रक्षण मे कोई नहीं आया ।

दूसरी ओर सुहाना (बदला हुआ नाम) और पुलिस सहायक आयुक्त बागवान की माने तो विकास  लंबे समय से कथित लड़की व उसकी मित्र मंडली अन्य-अन्य प्रकार से मानसिक,शारीरिक और समाजिक तौर से परेशान कर रहा था।   

Best 8 gifts for newly married couples

Best 8 gifts for newly married couples

Best gifts
Wedding is a big occasion for each person and everyone likes to do something great for the couple during the wedding. Guest love to gift them with memorable things but what us an ideal gift for the couple? It is always a confusion to think over a gift for the love couple. So, what can we buy for the love couple? Here is little suggestion to buy a gift for the love couple. Gifts spread happiness in the wedding atmosphere.

Traditional gifts
Books are the best companion for each and every person. So, gifting books like "the love dare" are good gifts for the couples. The books should rely something related to the love life. It will be good to gift those books. Before gifting the couple first set target for the selection of gifts. A basket full of chocolates will be very amazing and it is one of the traditional gifts. Assorted chocolates are really delicious and can suit as a perfect gift. Brides usually love wearing different kinds if jewelry and so you can gift a jewelry as gift for the brides.

Classic gifts
Watches are the next ideal gift that is good for the couple. Gifting with watches will be great for both the bride and the bride groom. Boxed collection of songs will be the next gift which will stun the couple. Mobile and music players are the next desired gifts. Gift can be bought but people prefer and like handmade gifts a lot. Guests had like to gift some artworks which are pretty made by hand. Technology us growing each day and there are lot if gifts that you can do in that. All we have to do is to select the best technical gadget that will suit the love couple.
Gifts are mainly used for giving the couple a note of affection so you can even gift them with a day out or plan and give them honey moon trips. This type if gifts will surely please the couple as well as you. A satisfaction is obtained when we see a smile from the couple. A bunch of roses is also a gift that is so common but still in trend. So, just know the trend and fashion of the scenario and start gifting for the couples. Whenever you go for shopping gifts, go along with your friends or family to get suggestions. Gift the couple with the best that they like and enjoy the day with them.


15 Benefits of a getting good sleep

15 Benefits of a getting good sleep

Introduction
Sleeping 8 hours a day is very necessary and one should know the importance of getting good sleep. If a person sleeps well, then he will be fresh enough with a crystal clear mind. The benefits of a good sleep are really amazing. The thoughts are purified and we get a clear mind in the morning. Getting a good sleep may be a problem for many people, but however we should try to sleep well every day
.
Benefits of a good night’s sleep

·         A good sleep gives you a lot of concentration
·         Sets up a good mood for the next day
·         You will be more attractive and fresher
·         Get a longer life
·         You will be able to take informed decisions in life

Disadvantages of not getting good sleep

·         Lack of concentration
·         Energy will be dropped
·         Lot of deviations and troubles
·         Tired day and confused state of mind
·         Dull face with sore thoughts
·         Insomnia

Keep up your figure
Women are so cautious in getting a good sleep as well maintaining their structure. To maintain a good structure one should always have a regular sleep. If you want to watch your weight then you have to eventually have a good sleep. Still, if you are not able to get a good sleep, then see the sleeping tips. It may also lead to insomnia.  But, how to treat insomnia? It is as simple as that.

Improves health
Drastically, it is believed that getting good sleep will help you maintain your structure. If you don't concentrate on sleeping then you will gain considerable weight. Researchers have remarked that a plenty of sleep in the night will give you with prevention of weight gain. Sleep health benefits are extremely good.


Have a good concentration
If you are suffering from sleeplessness, then you have to consult with a doctor.  If you have woken up after a good sleep then you are all set for facing the world boldly. If you have a poor sleep then it is proved biologically that you lose your mind. A bad night's sleep will leave you struggling the whole day.

Free from tiredness
It will be blank and you will not be exposed to any sort of new thoughts. The mind should have considerable amount of rest and that is very appropriate only when we have a good sleep. We should overcome all the sleeping problems and have a good sleep. You will be free from all the sleeping problems if you regularize it.

Look brighter with a good sleep
When people get irritated, it is a reason that people fail to have a good sleep. The thoughts run into their mind and they lack in sleeping. If a person sleeps when he is in tension it is believed that they have a fantastic day. The lack of sleep and the tiredness will lead to a dull face.

Fresh look is obtained
Regular eyes shut will give some rest to the person and makes them fresh enough. After a good sleep the photos of people are extremely fresh when compared to the other pictures. If you are having problems sleeping then stay sure that you are overcoming them.

Ability to decide things
Have you ever heard that people who sleep regularly have a good decoding skill. We have all heard of sleeping problems, but do you ever relate that with the decisions that you make. It is believed that it us directly proportional to the sleep. When you wonder how to get good health, is it simple when you have a good sleep.

Longer life
Regular sleeping will eventually lead to a longer life. In turn you will be associated to short span of life, if you are suffering with sleeplessness. Studying people have made it a habit of avoiding sleep which is the worst practiced habit. Sleep health benefits are very enormous and so be aware of them.

You will be a winner
Getting extra sleep will improve the rate of winning and the part of victory is something which we will get freshens up. Like swimming improves you to get a good health, sleeping also gives you a good health. If you are having problems sleeping, then ultimately you are a loser.


Can have better sex
The best rest or best sleep you have and then you will have the best sex. If your organs are resting in a great way, then it will reflect directly in the sex which you have. If you have trouble sleeping, then troubles in sex also.

Promote a good health
How to get good health? This is the mostly raised question by many people and people give a lot of queries regarding this. Drinking plenty of water and getting a good sleep will help you get a good health.

        Tips for getting good sleep
·         Maintain proper time in sleeping
·         Exercise daily
·         Don’t worry about sleeplessness
·         Have good meals before sleep
·         Do nothing in bed except sleeping
·         Relax your thoughts and sleep peacefully
·         Create a pleasant sleeping environment
·         Stay comfortable when you sleep

       How to treat health issues
      If you are not sleeping properly, then you will be exposed to a lot of troubles. Waking till late night will lead to hair fall and depression in rare cases. In order to avoid them all, be very certain and sleep well every day. If you are having problems sleeping, then you will have a dull day. Sometimes how to get good health is a problem and the answer is sleeping.

       How to treat insomnia?
Insomnia is something which is occurred due to less sleep or not having regular sleep. It has no treatment but a good sleep will cure it without any medications.

       Conclusion
When you have a good sleep, there are enormous amount of sleep health benefits. On the other side if you fail to have a good sleep then it goes the other way. S, make sure that you are having a good sleep each and every day.

                

सोच की कला

सोच की कला

धरती का हर एक इंसान की वह ख्वाहिश है की वह जीवन की ऊंचाइयों को स्पर्श करे। माना की पंखो के आभाव मे वह आसमान की ऊंचाई नहीं छु सकता लेकिन अपने पाँवों से चलकर वह शिखर तक पहुँच सकता है । एक बात तय है की मनुष्य के मन मे उठने वाले रंग बीज की भांति अपने भीतर बरगद समाये रहते है। इसीलिए सोचना बहुत बड़ी कला है।
नजरिया सोच का परिणाम है तो सोच नजरिए को प्रभावित करती है। जीवन मे सोच व नजरिए को सार्थक दिशा मिल जाए तो उत्कर्ष की उड़ान स्वत: होने लगती है।विचारो की व्यर्थ लहरों को मन मे पालना जंगली घास को बगीचे मे उगाने की तरह है। सुंदर जीवन वाटिका के लिए जरूरी है की व्यक्ति निरर्थक विचारो की घास को हटाये व सार्थक विचारो के बीज बोएं।आइए हृदय की भूमि को उपजाऊ बनाकर उसके कण कण मे कुछ सुविचारों के बीज बोएं-
स्तर ऊंचा उठाएँ:-दुनिया मे अपने स्तर को ऊंचा उठाना स्वयं पर निर्भर करता है। जीवन मे उतार चढ़ाव आना अलग बात है किन्तु जिसने खुद को सोने का सिक्का बना लिया वह चित गिरे या पट वह अपना मूल्य नहीं खोता।
अगर आगे बढ़ना है तो दूसरों को गिराना मत किसी की टांग खींचकर या दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना इंसानियत के खिलाफ है।मनुष्य को ये सब हमेशा याद रखना चाहिए की जो कुछ यहाँ पाया है सब मिट्टी मे समाने वाला है।तन,धन,यौवन सब कुछ मिट्टी मे समाये उससे पहले जीवन मे अच्छे कार्य कर लेना चाहिए।
जीवन एक प्रतियोगिता:- मनुष्य जीवन एक प्रतियोगिता है। आमतौर से होने वाली दुनिया मे दूसरी प्रतियोगिताओं की तरह इसमे भी हार और जीत का द्वंद सतत चलता रहता है। चूंकि उन्नति को प्राप्त करना जीवन की एक दौड़ है। हर आदमी इस दौड़ मे शामिल है। कोई धन प्राप्ति की आशा मे दौड़ रहा है तो कोई पद प्रतिष्टा की लालसा मे दौड़ रहा है।
जीवन भागमभाग मे उत्कर्ष के शिखर की ओर अवश्य आगे बढे लेकिन एक दूसरे से ईर्षा रखकर नहीं। हमेशा याद रखे दौड़ते हुये किसी को नीचे गिराने की कोशिश नहीं करनी है, क्योंकि संसार मे हर आदमी के कदम भिन्न है और सबकी क्षमता और विशेषताएँ भी अलग है।
नियम किया ताकत:- मनुष्य के जीवन मे संतुलन होना बहुत जरूरी है दी संतुलित पहियों पर गाड़ी चलती है।
मौसम के संतुलन से प्रकृति अपना नृत्य करती है। इसी प्रकार संयम भी जीवन मे संतुलन का पाठ पढाता है।
संयम का सेतु मनुष्य को बाहरी और भीतरी दोनों ताड़ो को जोड़कर जीवन को प्रगति का अभिनव आयम प्रदान करता है। आज मनुष्य अनियमित जीवन जी रहा है जिससे उसकी जीवनचर्या अस्त-व्यस्त हो गयी है। जीवन मे नियम भी संयम द्वारा ही परिभाषित होते है। याद रखे नियम चाहे छोटे हो किन्तु नियमो की ताकत बहुत बड़ी होती है। नियन का अंकुश मानव को विवेक के पथ पर आरूद करने मे सहायक होता है।
विचारो का आईना:- प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा मात्र विचारो मे व्यतीत होता है इसीलिए विचारो का आएना है।
हकीकत यह है की परिस्थितियाँ अनुकूल या प्रतिकूल नही हुआ करती,विकहर ही उन्हे अच्छा या बुरा रूप प्रदान करते है, इसी कारण विचार ही दृष्टि के निर्माता  है।प्रबल विकहर चुम्बकीय होते है जो अपने जैसे विचारो को स्वत: अपनी ओर आकर्षित करते है। नियम यह है की दो समान चीजे परस्पर आकर्षित करती है यही कारण है की मनुष्य उनही प्रबल विचारो से आकर्षित होता है जिसके प्रति उसकी जागरूकता है।
विश्वास रखे शुभ विचार अशुभ विचारो से सेकड़ों गुना अधिक शक्तिशाली है। अत: शुभ विचारो को कार्यान्वित करने मे देर ना करे।
अंत मे यह कहना बहुत जरूरी है की जीवन की लंबाई का नहीं अपितु गहराई का अधिक महत्व होता है। मनुष्य कैसे मरता है इसका महत्व नहीं है अपितु कैसे जीता  है वह अधिक महत्वपूर्ण है। जैसे मोमबत्ती ज्यादा देर तक नहीं जलती परंतु उसका थोड़ी देर जालना भी सार्थक है। क्योंकि वह स्वंय जलकर दूसरों को प्रकाशित करती है।
कभी तो हिसाब कर लेना चाहिए की जीवन के तमाम क्षणो मे कितने क्षण ऐसे है जो जीवंत क्षण है।   

-ज्योति कोष्टी

नेपानगर (मध्य प्रदेश)

युवा शक्ति की विजय कब?

युवा शक्ति की विजय कब?

युवा शक्ति पर सेंध क्यूँ? , युवा शक्ति की विजय कब?
युवा एक शक्ति है तभी तो उसकी भक्ति है। आज हर राजनीतिक दल युवाओं को रिझाने मे कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहे, और छोड़ें भी कैसे एक सौ पाचीस करोड़ की भारतीय आबादी मे से आधे से ज्यादा आबादी युवा है और कुछ महीने पहले खत्म हुये लोकसभा चुनाव के आंकड़ो के मुताबिक भी कुल वोटिंग प्रतिशत मे से साठ प्रतिशत लगभग युवा मतदाता था,जिसमे से दस करोड़ नए युवा मतदाता जिसने पहली बार वोते डाला। तो ये सब उस शक्ति के बारे मे बतलाता है जो आज भारत जैसे भव्य देश की ताकत है लेकिन क्या सवाल तो यह है की इस ताकत को आज तक वह हक मिला है जिसकी वो हकदार है या सिर्फ यह उन राजनीतिक डालो के लिए सत्ता पर काबिज होने का मात्र हथियार बनते आ रहे है। और समस्त पार्टियो ने बस चुनाव के समय सत्ता मे फतह पाने के लिए इन युवाओं को बहलाकर सिर्फ इस्तेमाल किया? सवाल अनेक है लेकिन युवाओं के “अच्छे दिन” आना अभी बाकी है।
सोशल साइट के इस जमाने मे आज युवाओं को अपनी ओर खिचने के साथ वाद-संवाद करने मे,जिस तरीके से आज इन साइट्स पर युवाओं का मनोरंजन होता है उसी तारीके से विरोधियों का मखोल बताकर, अपने पास खिचने के लिए यह राजनीतिक दल सिर्फ एक पोस्ट करते है। और करोड़ो युवाओं से सीधे-सीधे जुडते है। अपनी बात पहुंचाने और सीधे करोड़ो युवाओं से इन साइट्स के द्वारा संदेशा पहुंचाने की बदोलत  केजरीवाल , अन्ना आंदोलन हो या मोदी को युवाओं के दिल जितना है और तो और या फिर  तो बीजेपी का किला फतेह करना। वह इन सोश्ल साइट्स द्वारा इन युवाओं से सीधे जुड़कर अपनी ओर आकर्षित करके जिस तरीके से इन लोगों ने युवाओं को जोड़ा लेकिन क्या बदले मे इन युवाओं का कुछ उद्धार हुआ? केजरीवाल और अन्ना आंदोलन के युवाओं के साथ के बिना सफल होते? क्या केजरीवाल को दिल्ली की कुर्सी बिना इन युवाओं के साथ,मिलती? क्या अन्ना की दहाड़ बिना युवाओं के साथ के बिना गूँजती? क्या मोदी और भाजपा की उपप्रत्याशित जीत इन युवाओं के समर्थन के बिना पूरी होती?- नहीं । लेकिन बदले में इन युवाओं को क्या मिला? क्या  केजरीवाल ने 44 दिनो मे पद छोड़कर इन लाखो करोड़ों युवाओं के साथ उनकी आशाओं के साथ धोखा नहीं किया? क्या अन्ना की निष्क्रियता उन युवाओं के साथ धोखा नहीं है? काँग्रेस की बात करें उनका युवा जोश तो उन्ही की पार्टी के घोटाले ने चीन लिया! अब बारी है मोदी की – तो अभी कुछ माहिने पुरानी सरकार जो युवाओं के दम पर रोजगार के वादे के साथ सत्ता पर काबिज हुयी है की परीक्षा अभी बाकी है क्यूँकी कुछ महीने मे शायद हम धोखा नहीं कह सकते बल्कि वक्त दिया है बड़े जनमत के साथ युवाओं के अच्छे दिन आने का लेकिन अगर अब भी युवाओं के अच्छे दिन नहीं आयें तो सिर्फ युवाओं के पास सभी दलों,नेताओं,का बहिष्कार करने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा !

मौजूदा परिदृश्य की बात करें तो आज का युवा भटका हुआ है। “लेकिन इस सब के पीछे उसका खुद न इतना दोष होकर, दोष है हमारी सरकारों का। क्यूंकी देश मे कॉलेजो मे एड्मिशन से लेकर भरी-भरकम फीस , डोनेशन प्रक्रिया बड़ी-बड़ी डिग्रियों के बाद भी बेरोजगारी या रोजगारी है भी है तो इतनी तनख्वा मे शायद की मजदूर भी उनसे ज्यादा दिहाड़ी पाएँ, उसी के साथ जो आरक्षण प्रक्रिया मे युवाओं को आपस में बाँट दिया है उस से उंच नीच और प्रतिस्पर्धा ने खुद ही जन्म ले लिया है और आपस मे नफरत पैदा कर दी है। जब सेना की भर्ती निकलती तो युवाओं का हुजूम और इस नौकरी को पाने की चाहत देखने से लगता है की हिंदुस्तान जैसे देश में कोई अपने देश की सुरक्षा करना चाहता है और बटालियन की कमी को पूरा करना चाहता है लेकिन हमारी देश की प्रणाली और नीति इतनी लाचार है की यहाँ की भर्ती के समय इसका असली रूप स्वरूप सामने आता है, अगर उद्योग लगाना चाहे तो इस देश के कानून की जटिलता, रिश्वतख़ोरी की फांस,लंबी प्रक्रिया आदि॰। इन सब के जंजाल के बारे मे जब युवा सोचता है तो कदम पीछे कर लेता है। अगर कोई खेलो मे जाने की इच्छा रखता है जिसे क्रिकेट, हॉकि,फूटबाल आदि तो यहाँ भी कई बार होनहार खिलाडीयों को जुगाड़ और पैसे की कमी के चलते टीम मे चयन से वंचित रहना पड़ता है, अगर क्रिकेट जैसे लिकप्रिय खेल की बात करें तो हमारे देश में आज ग्रामीण छेत्रों मे इतनी प्रतिभायेँ है, उन्हे बस मौके और प्रशिक्षण की तलाश है और बस हमारे अच्छे खिलाड़ियों की कमी पूरी! और उनको भी बड़े स्तर पर मौका देकर देश के लिए मौका दे सकते हैं ताकि गाँव को आगे बढ़ाया जा सके लेकिन आज तक घोटाले-जुगाड़ के चलन ही चलता आया है, जिसने हमारे ग्रामीण प्रतिभाओं को पीस रखा है। आज ग्रामीण युवाओं में भी अपने-अपने हुनर के अनुसार प्रतिभा की कमी नहीं लेकिन हमारी सरकारों को इन्हे गाँव से निकाल कर उनका का आकलन करके इन्हे प्लैटफ़ार्म देने की जरूरत है 

मेरी मौत

मेरी मौत

मौत मेरी जा रही है मेरे यारो के कंधो पे,
ये जमाने अफसोस मत करना,
यहाँ खुशी मेरी सबसे बढ़कर के,
तुम इसे कम मत करना।
खुश नसीबी मेरी इतनी थी,
कफन की चादर बदन पे थी
दफनाया गया मुझे जिस जमीन मे
ओ भी मेरे मौत के इंतेजार मे थी।
मेरे जनाजे की बारात भी कभी उसकी थी,
ओ मेरे कब्र पे आके रोयी थी,
हाय रे मेरी कैसी किस्मत थी,
मेरे मरने के बाद ओ मेरे करीब थी।
कुछ चंद साँसे मांग सकता खुदा से अगर,
हो सकता ओ मेरी जिंदागी की नयी बहार थी,
मेरी जिंदगी की गुस्ताखी इतनी थी,
दिल की बात उनसे कभी बयान नहीं की थी।
शायद उन्हे यह उम्मीद हमसे न थी,
लेकिन मोहब्बत की दुनिया की हमे खबर कहाँ थी?
इस बात का गम करके आप का क्या फायदा?
मिटा दी गयी आग हमारी यहीं थी।
बस नाम ही बाकी रह गया इस दुनिया मे हमारा,
के कैसे मुहब्बत के साहिल से,
टकरा रही हमारी कश्ती थी।
                          -योगेश मोरे

                           मुंबई (महाराष्ट्र)

जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो

जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो

माना तुम हवाऐं हो,
तुम्हे बढने की आदत है पर
जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो
आग थोङी सी ही सही
पर है कहीं-कहीं
उस आग की गरमी को दबाया तो मत करो ।।

विश्व विशाल है,
गुणों का भण्डार है
सबकी अपनी समझ हैं, अपनी पहचान हैं
माना उन सब में हम बहुत छोटे है
लघु-अस्तिव लिए मुर्छित-राही हैं
एक तराशक की तलाश में भटक रहें हैं

तराशक ना सही तो
कम से कम विनाशक बनो
जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो ।।

संकुचित वाटिका के विरान कंजकली है
सूर्योदय की चाह लिए बैठे हैं
जब आखें खुले तो चाहते है
जंजीरो से मुक्त हो
नये सुनेहरे अंबर से
विश्व को प्रकाश दे
काटों से निकलकर,
समाज से जीत कर फूल कर हार दें

अंधेरे की गुमनामी में
खामोशी से उखाङा करो
जलते हुए दीये को बुझाया तो मत करो ।।

छोटे से आंगन के नाजुक दीये हैं
अपनी सूक्ष्म बाती में थोङी सी जलन है
हमे हवाओं से लङना नहीं आता पर
सम्मान में शिश झुक जाता हैं
शायद भविष्य के भयावह मसाल हैं
जिसे कोई हवा मिटाता नही,
और बढाता है
छेङो नहीं आग लग सकती है,
पूरे संसार में

स्नेह के बोल नही तो
काटों की चादर पर ढकेलो
जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो ।।

आकार नहीं पर आग है,
उस जलन को कमजोर मत समझो
जलते हुए दीए को बुझाया तो मत करो ।।।

                             -अमित गुप्ता
                            लखनऊ(उत्तर प्रदेश)