हॉस्टल लाइफ की 10 वो बाते जो आप कभी
नहीं भूल सकते
-राहुल खंडालकर / RAHUL KHANDALKAR
आज कल के कॉम्पटिशन की दुनिया मे हर
इंसान को किसी न किसी कारण से कम से कम एक बार तो अपनी जिंदगी मे घर से दूर रहना
ही पड़ता है चाहे वो पढ़ाई के सिलसिले मे हो या फिर नौकरी के चक्कर मे । ऐसे मे हम
आप को बता रहे हॉस्टल लाइफ की चंद वो बाते
जो आप कभी नहीं भूल सकते
1.आत्मनिर्भर बनाता है
हॉस्टल की जिंदगी आप को आत्मनिर्भर बनाती
है और अब आप किसी भी काम के लिए किसी और पे डिपेंड नहीं रहते ।
2.मजबूत बनाता है
यहाँ रहने के कारण आप जिंदगी की किसी
भी परिस्थिति का सामना करने के लिए मजबूत बन जाते है ।
3.एडजस्ट करना सिखाता है
ज़िंदगी की किसी भी परिस्थिति मे खुद
को कैसे एडजस्ट करना है और मौके के अनुरूप खुद को कैसे ढालना है ये हॉस्टल से
बेहतर आप को कौन सीखा सकता है
4.नए दोस्तो से मिलाता है
हॉस्टल वो जंक्शन है जहां आप अपनी
जिंदगी के सबसे अच्छे दोस्तो से मिलते है जिनकी दोस्ती बड़ी लंबी जाती है
5.कुछ नया करने की आजादी
यहाँ आप को किसी भी चीज के लिए
ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं आप एकदम आजाद तरीके से अपने सपनों को पर देने के लिए
स्वतंत्र रहते है
6.नए लोगो से संपर्क बनते है
भय्या हॉस्टल ही वो जगह है जहां आप
लोगो से संपर्क बनाने की कला सीखते है,अब यहाँ पापा तो है नहीं हर काम के लिए!
7.खाना कैसा भी चलेगा!
पूरी दुनिया मे यही एक जगह है जहां
आप खाने को लेकर शिकायत नहीं कर सकते !
8.चोरी छिपे रात को भागकर हैंग आउट
करना
जिंदगी मे यही वो जगह होती है जहां
आप रात को अपने दोस्तो के साथ चोरी छुपे ढंग से भाग कर रात भर हैंग आउट करते है और
खूब मजे उडाते है
9.पैसो का सही इस्तेमाल
पैसो की बचत और उनका सही इस्तेमाल
करना हॉस्टल वाले बंदे को बखूबी आता है वरना फिर अगली पॉकेट मनी तक हालता खस्ता हो
जाती है
10.जिंदगी जीने की कला
असल मे हॉस्टल कुल मिलाकर हमे जिंदगी
जीने की कला सिखाता है ।
ये सब पढ़कर आप सभी को भी अपने
होस्टेल की याद आ गयी होगी , तो कमेंट मे जाकर बताइये हमे अपने होस्टेल लाइफ के कुछ चट-पटे
किस्से और अगर हम से कुछ बाते छूट गयी हो तो उन्हे भी लिखिए
-राहुल खंडालकर
No comments:
Post a Comment