उज्जवल होती 'उज्जवला योजना'
१ मई २०१६ देश के गरीबों के लिए एक
बड़ा दिन क्योंकि यह देश के गरीबों के हित के लिए केंद्र सरकार
के द्वारा उठाया गया एक अहम कदम है जिसके अंतर्गत देश में रह रहे हज़ारों की संख्या
में गरीब किसानों के परिवारों के खातिर एलपीजी यानि खाद्य बनने योग्य गैस को मुफ्त
में वितरित किया गया |
मई दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उत्तर
प्रदेश के बलिया शहर में ग़रीबों के लिए मुफ्त में रसोई गैस कनेक्शन व साथ
में चूल्हा देने की योजना "उज्जवला योजना " की शुरुआत की गई | इस मौके पर स्वयं
प्रधानमंत्री ने देश के श्रमिक दर्जे के लोगों को नमन करते हुए कहा की 'दुनिया का सबसे बड़ा
केमिकल एक मज़दूर का पसीना होता है जिसमे दुनिया को जोड़ने की ताकत होती है
साथ ही साथ उन्होंने स्वयं को भी एक मज़दूर नंबर १ बताया '
केंद्र द्वारा चलाई गए इस अहम योजना के अंतर्गत देश में रह रहे
गरीबी रेखा के निचले दर्जे में लगभग ५ करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिलेगा
जिसमे अमूमन ८००० करोड़ रुपए खर्च किए जायंगे | प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश
के बलिया मात्र इकाई से इस योजना का शुभारम्भ किए जाने पर ज्ञात हुआ कि मात्र
बलिया ही एक ऐसा जिला है जहाँ लगभग ८% बी पी एल परिवारों के पास गैस कनेक्शन
उपलब्ध किए गये| जिस कारणवश यहाँ से इसकी शुरुआत मानी जा रही है परन्तु सोचने योग्य
दूसरा मुद्दा यह भी है कि देश में बलिया यूपी के अतिरिक्त भी कई गाँव है जहां आज
भी रसोई गैस की उपलब्धता नहीं है |
इसके पीछे एक बड़ा विकल्प उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव २०१७ को भी माना जा सकता है | जिससे राज्य के लोगों का मन अपनी ओर
आकर्षित किया जा सके |
उज्जवला योजना का श्री गणेश इस बात को ध्यान में रख के किया गया है
कि प्रत्येक वर्ष भारत में लगभग ४ से ५ लाख महिलाओं की मृत्यु सिर्फ घरों में जल
रहे चूल्हे के धुंए की बिमारी के कारण हो जाती है जबकि तक़रीबन ४० से ५० लाख लोगों
कि मृत्यु इससे हो रहे वायु प्रदूषण के कारण हो जाती है | इस योजना को पहले
भी कई राज्य सरकारों के द्वारा प्रयोग में लाया जा चुका है | २०१४ में कर्नाटक
सरकार के द्वारा प्रदुषण को कम करने के हित ओर महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए
मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन देने की योजना बनाई गए थी |
उज्जवला योजना के लोकार्पण करने के बाद मान्य प्रधानमंत्री ने इस
योजना को चालू करने का श्रेय देश के १ करोड़ १० लाख परिवारों को दिया |जिन्होंने गैस
सब्सिडी छोड़कर यह सेवा गरीबो के लिए प्रदान की और साथ ही इसे "लेबर्स
यूनाइट द वर्ल्ड " का नारा दिया | देश में चल रही यह योजना केंद्र
द्वारा उठाया गया गरीबों व क्रमिक दर्जे के लिए अहम कदम हो सकता है जिसमे कई माँ
बहनो को रोज़ के धुंए भरी सहर एवं रातों से निजात मिलेगी यदि इसके पीछे कोई राजनीति
ना की गई हो और भविष्य में ना किए जाने की सम्भावना हो |
REHAN AHMAD
No comments:
Post a Comment