आम बजट
2016: स्मोकिंग करने वालों के लिए बुरी खबर
स्मोकिंग करने वालों के लिए बुरी खबर है। बीड़ी छोड़कर तंबाकू उत्पाद 15 फीसदी टैक्ट बढ़ा दिया है। सिगरेट, पान मसाला, सिगार और गुटका महंगा हो गया है।
यह घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजट भाषण दौरान की है। उन्होंने कहा कि बीड़ी को छोड़कर तंबाकू उत्पादों पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत टैक्स बढ़ा दिया है। वहीं सोना और हीरे खरीदना भी मंहगा हो गया है।
आम बजट : मुख्य बिंद
-10 लाख से अधिक की लक्जरी कार पर एक प्रतिशत अतिरिक्त कर, छोटी कारों पर एक प्रतिशत इंफ्रा कर, डीजल कारों पर 2.5 प्रतिशत और एसयूवी पर चार प्रतिशत उपकर।
-एक करोड़ रुपए से अधिक आय वालों के आयकर पर 15 प्रतिशत अधिभार।
- बैंकों का आगामी वित्त वर्ष में पुनर्पूंजीकरण।
- दूरदर्शी वित्तीय नीति की जरूरत। घरेलू मांग बढ़ाए जाने की जरूरत। सुधार की जरूरत।
- कृषि, ग्रामीण क्षेत्र, अवसंरचना और सामाजिक क्षेत्र के लिए कोष बढ़ा।
- 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों और ओआरओपी कार्यान्वयन के चलते खर्च की प्राथमिकता तय करना जरूरी।
- सुधार के नौ स्तंभ। इनमें कृषि, सामाजिक क्षेत्र, शिक्षा, अवसंरचना, वित्तीय अनुशासन और कर सुधार शामिल।
- संकटपूर्ण वैश्विक अर्थव्यवस्था की पृष्ठभूमि में बजट पेश।
- विरासत में मिली चुनौती को अवसर में बदला।
- उपभोक्ता महंगाई दर घटकर 5.4 फीसदी आई, जो पहले नौ फीसदी से अधिक थी। आम आदमी को राहत मिली।
- विदेशी पूंजी भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) सर्वोच्च स्तर पर।
No comments:
Post a Comment